कठुआ गैंगरेप: महबूबा बोलीं- गैरजिम्मेदार बयान देने की हरकत बर्दाश्त नहीं
Updated : 2018-04-12 15:27:03

कश्मीर (लाइव इंडिया न्यूज नेटवर्क) >>>>>>>> जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आठ साल की बच्ची के साथ हुई दरिंदगी ने कश्मीर ही नहीं, पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। हर कोई इस घटना की निंदा कर रहा है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। सानिया मिर्जा, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख समेत कई हस्तियों ने इसे समाज के लिए शर्मनाक करार दिया है और तत्काल न्याय की मांग की है। यही नहीं इस मामले को सांप्रदायिक रंग दिए जाने पर भी लोग नाराजगी जता रहे हैं। चौतरफा विरोध के बीच जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मामले की फास्ट ट्रैक जांच और न्याय का आश्वासन दिया है।
महबूबा ने ट्विटर पर अपने ऑफिशल अकाउंट से लिखा, कुछ ग्रुप के लोगों को कानून तोडऩे और गैर-जिम्मेदार बयान देने की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है और फास्ट ट्रैक अदालत में जल्द ही इसकी सुनवाई होगी। सीएम महबूबा मुफ्ती ने ट्विटर पर अपनी ही सरकार के दो बीजेपी मंत्रियों लाल सिंह और चंदर प्रकाश सिंह के हिंदू एकता मंच की ओर से निकाली गई रैली में शामिल होने पर नाराजगी जताई। इस पर उमर अब्दुल्लाह ने तंज कसते हुए कहा मुफ्ती नाराजगी क्यों जता रही हैं वे दोनों मंत्री उनकी ही सरकार से है तो नाराजगी जताने के बजाए उन्हें हटा सकती है।
इसके जवाब में महबूबा ने ट्वीट किया कुछ गैर-जिम्मेदार लोगों की वजह से कानून व्यवस्था में कोई व्यवधान नहीं आएगा। मामले की जांच पड़ताल चल रही है और न्याय जल्द ही हो जाएगा। आपको बता दें कि कठुआ जिले में आठ साल की बच्ची से गैंगरेप के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने 4 महीने बाद आठ आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। यह मामला इसी साल जनवरी का है। दरिंदगी की इस चार्जशीट के मुताबिक इस पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड संजी राम को बताया गया है।



































































































































































































































































































