पत्नी हसीन जहां ने अब शमी से मांगा हर माह 10 लाख रुपये का गुजारा भत्ता
Updated : 2018-04-11 14:56:58

कोलकाता (लाइव इंडिया न्यूज नेटवर्क) >>>>>>>> अपनी पत्नी हसीन जहां के तमाम तरह के आरोप झेल रहे भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। पत्नी हसीन जहां ने अब मोहम्मद शमी के खिलाफ अलीपुर में हर महीने 10 लाख रुपये गुजारा भत्ते की मांग करते हुए केस दर्ज करवाया है। हसीन जहां ने खुद के और अपनी बेटी के भरण पोषण के लिए भत्ते की मांग की है। घरेलू हिंसा एक्ट 2005 के तहत दर्ज केस की सुनवाई करते हुए अलीपुर कोर्ट के तीसरे न्यायिक मैजिस्ट्रेट ने शमी और अन्य आरोपियों से समन मिलने के 15 दिन के अंदर कोर्ट के सामने पेश होने के लिए कहा है।
जहान के वकील जाकिर हुसैन ने बताया, मैजिस्ट्रेट ने हमारी याचिका सुनी और दूसरे पक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी किया। अब इस मामले में अगली सुनवाई 4 मई को होगी। हसीन जहां मंगलवार को कोर्ट पहुंचीं और पति शमी, उनकी मां अंजुमन आरा बेगम, बहन सबीना अंजुम, भाई मो.हसीब अहमद और हसीब की पत्नी शमा परवीन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इन सबके खिलाफ 8 मार्च को भी जहां ने जाधवपुर पुलिस स्टटेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। जाकिर ने बताया कि यह केस पहले के केस से अलग है। उन्होंने कहा कि शमी ने जहां को कोई पैसे नहीं दिए हैं।
उन्होंने एक लाख का चेक दिया था जो बाउंस हो गया था। अब जहां के पास खर्च चलाने के लिए भी पैसे नहीं हैं। उन्होंने कोर्ट से कहा कि शमी हर साल लगभग 100 करोड़ रुपये कमाते हैं, इसलिए उनके लिए जहां को पैसे देने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवार का ध्यान रखना शमी का फर्ज है। इसलिए 7 लाख रुपये हर महीने जहां और तीन लाख रुपये बच्चे के लिए मांगे गए हैं। पुलिस इस मामले में शमी के गांव अमरोहा जाकर पूछताछ कर चुकी है लेकिन शमी से अभी पूछताछ नहीं हुई है।








































































































































































































































































































